बिहारशरीफ, दिसम्बर 23 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा खुला विश्वविद्यालय में बिहार दर्शन परिषद के 47वें त्रिदिवसीय अधिवेशन में कश्यप का जीवन और दर्शन पुस्तक का विमोचन किया गया। मौके पर नालंदा कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष दार्शनिक प्रो. डॉ. राजेंद्र प्रसाद शर्मा, वर्धा महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. रजनीश शुक्ला, नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. रवींद्र कुमार, नई दिल्ली भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद के सदस्य सचिव प्रो. डॉ. सच्चिदानंद मिश्र, प्रो. डॉ. आरसी सिन्हा, बिहार दर्शन परिषद की अध्यक्ष डॉ. पूनम सिंह, प्राचार्य डॉ. श्यामल किशोर व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...