संभल, मई 9 -- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की मौत के बाद देशभर में गहरा रोष व्याप्त है। इस हमले के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के जनक पाकिस्तान को करारा जवाब देने की बात कही है। इसी क्रम में देशभर में सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान तेज हो गया है। राजरानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सिरसी में गुरुवार को मॉक ड्रिल (आपात अभ्यास) का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य युवाओं को आपदा के समय सतर्क रहने के गुर सिखाना तथा परिवार और समाज की रक्षा के प्रति जागरूक करना रहा। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले के सायरन, ब्लैक आउट, और अन्य आपात स्थितियों का अभ्यास कराया गया। छात्रों को बताया गया कि संकट के समय घबराने के बजाय किस प्रकार शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से कार्य किया जाए। विद्यालय अध्यक्ष भीष...