गुड़गांव, नवम्बर 23 -- रेवाड़ी। जिला मुख्यालय स्तर पर रविवार को रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम से लघु सचिवालय तक में पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा का उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और सेवा भावना को सुदृढ़ करना रहा। राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटाकर प्रधानमंत्री मोदी ने लोह पुरुष सरदार पटेल के सपने को पूरा किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्र भारत की नींव को मजबूती देने का कार्य किया। उन्होंने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरो कर देश को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। सरदार पटेल का जीवन इस बात का उदाहरण है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और सही दिशा में किए गए प्रयास किसी भी असंभव ...