नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- दीपिका कक्कड़ कुछ दिनों पहले पति शोएब और बेटे के साथ कश्मीर गई थीं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले ही वे घर आ गए थे। दीपिका ने अब वहां से आने के बाद व्लॉग शेयर किया है और इस हमले पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया जब वह दिल्ली आ गई थीं तब उन्हें इस हमले के बारे में पता चला।कब पता चला हमले का दीपिका ने कहा, 'जब हम दिल्ली में लैंड हुए तब मुझे पहलगाम हमले के बारे में पता चला। हमें बस इतना पता था कि कुछ हुआ है, लेकिन दिल्ली आने के बाद पूरी डिटेल पता चली। भयानक कहूं या दर्दनाक, पूरी तरह से हिला के रख दिया है।' दीपिका ने आगे कहा, 'हम वहां उस शहर को एक्सप्लोर करने गए थे, वहां इतनी शांति है। कश्मीरी इतने अच्छे होते हैं। मैंने पहले भी कहा है कि कश्मीर में सुकून महसूस होता है। वहां क्यों लोगों को ऐसा दर्दनाक मंजर देख...