मैनपुरी, नवम्बर 15 -- कस्बा निवासी युवक भारत भ्रमण को लेकर साइकिल लेकर रवाना हुआ है। वह श्रीनगर के लाल चौक से शुरू होकर कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा करेंगे। यात्रा का उद्देश्य विभिन्न स्थानों की प्राकृतिक संरचना व भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी जुटाकार हरियाली को बढ़ावा देना है। कस्बा निवासी रवि मिश्रा पुत्र स्वर्गीय चंद्रपाल मिश्रा जो वर्तमान में रसिया के समीप कजाकिस्तान में परिवार के सहित रह रहे हैं। तीन दिन पूर्व वह भारत वापस लौटे। परिजनों से मिलने के बाद वह यात्रा पर निकले। वह यात्रा के माध्यम से पता करेंगे कि समय-समय पर जो प्राकृतिक आपदाएं होती हैं उनका क्या कारण है। इस शोध के लिए वह कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से भारत भ्रमण करेंगे। वह अकेले ही साइकिल लेकर लाल चौक कश्मीर पहुंच गए। वहां से यात्रा प्रारंभ हो गई पहले दिन 60 किमी...