मेरठ, नवम्बर 13 -- शिवपुरम निवासी एथलीट अंकुर की कश्मीर से कन्याकुमारी तक चार हजार किलोमीटर की दौड़ जारी है। बुधवार को रिठानी पहुंचने पर व्यापार संघ और स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। अंकुर ने बताया कि वह फिटनेस और देशप्रेम का संदेश देने के लिए यह यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन की सबसे बड़ी दौड़ है, जिसका उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना है। अंकुर इससे पहले टाटा मुंबई मैराथन और कोलकाता प्रो कैम स्लेम अवॉर्ड जीत चुके हैं। उन्होंने प्रण किया था कि जीत के बाद वह कश्मीर से कन्याकुमारी तक मशाल लेकर दौड़ लगाएंगे। स्वागत कार्यक्रम में रवि कुमार, जसवंत सिंह खारी, रविंद्र राणा, विपिन बैंसला, सोनू गगोल, अश्वनी सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...