लखीसराय, अप्रैल 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले का असर अब आर्थिक मोर्चे पर भी दिखने लगा है। खासकर कश्मीर से आने वाले फलों और अन्य खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जिसका सीधा असर बाजारों में कीमतों पर पड़ा है। लखीसराय सहित आसपास के इलाकों में कश्मीर से आने वाले सेव, अखरोट, काठ बादाम, केसर और राजमा जैसे उत्पादों की कीमतों में लगभग 10 से 20 प्रतिशत या उससे अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। व्यापारियों के अनुसार, पहले जहां कश्मीरी सेव 160 रुपये प्रति किलो मिलते थे, वहीं अब इसकी कीमत 220 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। वहीं अखरोट 600 रुपये प्रति किलो, काठ बादाम 800 रुपये और राजमा 200 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है। केसर, जो आमतौर पर 33 ग्राम के पैक में आता है, उसकी कीमतों में...