गुड़गांव, मई 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। कश्यप कश्मीर सभा ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई का जोरदार स्वागत किया है। सभा की ओर से बोलते हुए डॉ. अनिल वैष्णवी ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। सीमा पार से फैल रहे आतंकवाद के खिलाफ लंबे समय से प्रतीक्षित इस कदम के लिए नेतृत्व की सराहना की। डॉ. वैष्णवी ने कहा कि 1990 के पलायन के बाद से नरसंहार और लक्षित हत्याओं के शिकार रहे कश्मीरी पंडितों ने दशकों तक असहनीय पीड़ा झेली है। संग्रामपोरा, छटीसिंहपोरा, वंधामा और पुलवामा में हुए हमले कश्मीरी पंडितों, हिंदुओं और सिखों की लक्षित हत्याओं की भयावह यादें हैं। हाल ही में पहलगाम में धर्म के आधार पर की गई लक्षित हत्याओं के खिलाफ सरकार की कार्रवाई एक सशक्त संदेश देती है। पीड़ितों को एक प्रकार का न...