एटा, अप्रैल 23 -- कश्मीर में हुए अटैक को लेकर युवक ने सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी कर दी। टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए अलीगंज पुलिस ने कार्रवाई की है। मामले में कार्रवाई करते हएु आरोपी के विरूद्ध शांतिभंग में कार्रवाई करते हुए कोर्ट में लाया गया। कोतवाली अलीगंज के मोहल्ला सुम्मेरचन्द्र निवासी अम्बिका प्रसाद सक्सेना पुत्र विपिन कुमार ने सोशल मीडिया पर कश्मीर में पर्यटकों पर हुए हमले को लेकर विवादित टिप्प्पणी की। सोशल मीडिया पर निगरानी कर रही पुलिस के संज्ञान में मामला आया और मामले में पुलिस ने कार्रवाई की। अलीगंज पुलिस ने आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। थाना लाकर मामले में शांतिभंग की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि एसडीएम कोर्ट से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...