नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- जम्मू-कश्मीर में वीजा नियमों का उल्लंघन करके घूम रहे चीनी नागरिक को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिक हू कोंगताई को हांगकांग निर्वासित कर दिया गया है। हू पर आरोप है कि उसने बिना अनुमति के लद्दाख और कश्मीर जैसे सामरिक महत्व की जगहों का दौरा किया और उसके बाद वहां पर भारतीय सेना की तैनाती के बारे में भी जानकारी हासिल करने की कोशिश की। रिपोर्ट्स के मुताबिक 29 साल का हू कोंगताई टूरिस्ट वीजा पर भारत की यात्रा के लिए आया था। वह नई दिल्ली एयरपोर्ट पर 19 नवंबर को पहुंचा था। पर्यटक वीजा के हिसाब से उसे नई दिल्ली, वाराणसी, आगरा, जयपुर, सारनाथ, गया और कुशीनगर और इसके अलावा बौद्ध धार्मिक स्थलों पर यात्रा करने की अनुमति दी गई थी। लेकिन इन जगहों पर ...