जमुई, अप्रैल 27 -- जमुई। निज प्रतिनिधि शनिवार को राष्ट्रीय भ्रस्टाचार मुक्ति मोर्चा की बैठक हुई। रामदिनेश शर्मा के आवास पर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता चंद्रचूड़ सिंह ने की। बैठक में जम्मू कश्मीर में मारे गए 28 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। कहा कि भारत सरकार सबो को शहीद का दर्जा दे। उनके परिजनों को दस दस लाख रुपये का भी मुआवजा दे। वहीं मुंगेर और भागलपुर की तरह जमुई में भी हवाई सेवा बहाल करने का मांग किया गया। कहा कि यहां भी भारी संख्या में लछुआड़ लोग दूर दूर से आते हैं। किसानों के आलू और प्याज रखने के लिए हर पंचायत में शीत गृह का निर्माण कराया जाय। खाली पड़े कॉपरेटिव और राज्य पथ परिवहन के खाली पड़े जमीन पर दुकान बना कर बेरोजगार को रोजगार दिया जाय। लावारिश पशु और कुत्ते से जानमाल की रक्षा की जाय। बंद पड़े शवदाह गृह को चालू करने का मांग भी किया गया...