शाहजहांपुर, अप्रैल 28 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। कश्मीर पहलगाम को खूनी करते हुए जो आतंकवादियों जो कृत्य किया गया है, वो झकझोर करने वाला है। इसको लेकर डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में आतंकी हमले द्वारा मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत आत्माओं की शांति को प्रार्थना की एवं घटना दौरान घायल पर्यटकों के शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करते हुए इस प्रकार की नृशंस ,अत्यंत निंदनीय व संतापजनक घटना भविष्य में न हो, इसके लिए सरकार से घृणित जिहादी मानसिकता सोच वाले आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बच्चों ने आतंकवाद बंद करो के नारे लगाए। वीआईपी ग्रुप संरक्षक संजय अग्रवाल ने कहा कि, धर्म किसी को हिंसा करना नहीं सिखाता। कुछ कट्टरपंथियों ने हिंसा को ही अपना धर्म मान लिया है। वीआईपी ग्रुप क्रिएटर अभिनभ...