नवादा, मई 8 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। ऑपरेशन सिन्दूर पर सेना व अर्धसैनिक बलों में कार्यरत तथा सीमा आदि पर तैनात जवानों के परिजनों समेत रिटायर्ड फौजियों ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में हर्ष जताते हुए कहा कि निहत्थे लोगों की हत्या का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। पहलगाम की घटना के जवाब में एयर स्ट्राइक सबसे सटीक कदम है। आतंकियों को नेस्तनाबूद करने के बाद ही भारत सरकार से चैन से बैठे तो हम भारतीयों को संतोष होगा। पहलगाम का बदला लेने के लिए भारत सरकार द्वारा एयर स्ट्राइक करने पर फौजी जवानों के परिजनों में अपार खुशी देखी जा रही है। पहलगांव जैसी आतंकी घटनाओं से चिंता बढ़ जाने की बात फौजियों के परिजन जरूर करते हैं लेकिन साथ ही आतंकी घटनाओं का त्वरित जवाब देने पर हार्दिक प्रसन्नता जताते हुए सभी कहते हैं कि आतंकियों के हौसलों को पस्त क...