लखनऊ, नवम्बर 12 -- 16 घंटे पूछताछ के बाद कश्मीर पुलिस परवेज को फरीदाबाद ले गई पता किया जाएगा कि डॉ. परवेज इस समारोह में गया था अथवा नहीं आतंकी मुजम्मिल उससे कभी मिला था या नहीं लखनऊ, विशेष संवाददाता आतंकी मुजम्मिल की बेहद खास डॉ. शाहीन सईद अंसारी के भाई डॉ. परवेज को 16 घंटे पूछताछ के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस अपने साथ फरीदाबाद लेकर चली गई। पुलिस को पता चला था कि छह नवम्बर को गिरफ्तार डॉ. आदिल अहमद के शादी समारोह में आतंकी गतिविधि में लिप्त कई डॉक्टर शामिल हुए थे। समारोह के बहाने इसमें इनके गिरोह की बैठक भी हुई थी। इसी आधार पर एटीएस यह पता कर रही है कि डॉ. परवेज अंसारी चार अक्तूबर को हुए इस समारोह में शामिल हुआ था अथवा नहीं। एटीएस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में डॉ. परवेज ने इस समारोह में जाने से इनकार किया है। उसने यह भी कहा कि मुजम्मिल से ...