पुंछ, फरवरी 7 -- जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बॉर्डर इलाके बट्टल सेक्टर में शुक्रवार को संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों की एक बारूदी सुरंग विस्फोट में मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब एक संदिग्ध घुसपैठिया पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था और गलती से भारतीय सीमा में बिछाई गई बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया। विस्फोट इतना भीषण था कि मौके पर ही पांच आतंकियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घुसपैठियों के पास एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) भी था, जो विस्फोट के दौरान फट गया। घटना की पुष्टि करते हुए अधिकारियों ने कहा कि इस इलाके में अभी भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। यह भी पढ़ें- हाफिज सईद का बेटा खा रहा कश्मीर की 'आजादी' की कसम, PM मोदी का भी...