नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- जम्मू-कश्मीर में करीब 4 हजार अज्ञात कब्रों को लेकर किए जाने वाले दावों को लेकर एक अध्ययन सामने आया है। 2018 से जारी इस अध्ययन के जरिए सीमावर्ती जिलों बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा तथा मध्य कश्मीर के गंदेरबल में हजारों कब्रों का निरीक्षण किया गया। इसका निष्कर्ष बताते हुए एनजीओ ने जानकारी दी की 4 हजार से ज्यादा अज्ञात कब्रों में से 90 फीसदी से ज्यादा कब्रें विदेशी या स्थानीय आतंकवादियों की हैं, जिन्हें सेना ने एनकाउंटर में मार गिराया था। गैर सरकारी एनजीओ सेव यूथ सेव फ्यूचर फाउंडेशन द्वारा जनता के पैसे पर चलाए जा रहे इस अध्ययन में कई कब्रों का निरीक्षण किया गया। इस स्टडी का नेतृत्व कर रहे वजाहत फारुख भट ने बताया, "लोगों द्वारा वित्तपोषित इस संगठन ने 2018 में अपनी परियोजना को शुरू किया था 2014 में हमारा जमीनी काम पूर...