नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- जम्मू और कश्मीर में सरकार अलर्ट मोड पर है। खबर है कि केंद्र शासित प्रदेश में आधे से ज्यादा टूरिस्ट स्पॉट बंद कर दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि और आतंकवादी हमलों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां चलाई थीं। हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने 87 में से 48 पर्यटन स्थलों को बंद करने का फैसला किया है। खुफिया एजेंसियों ने घाटी में और आतंकवादी हमलों की आशंका जताई है। रिपोर्ट के अनुसार, संचारों को इंटरसेप्ट करने के बाद पता चला है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद घाटी में स्लीपर सेल सक्रिय हुए हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इन स्लीपर सेल्स को ऑपरेशन करने के निर्देश मिले हैं। खबर है कि सुरक्षा बल...