अमरोहा, अप्रैल 24 -- कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले के बाद जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विरोध-प्रदर्शनों के बीच एकाएक ही पुलिस का मूवमेंट तेज हो गया है। खुफिया एजेंसियों को अलर्ट करते हुए एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। इसी बीच संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले इलाकों से जुड़े माहौल में खास नजर रखी जा रही है। आतंकियों ने मंगलवार को पहलगाम में बड़ा हमला अंजाम दिया था। 26 टूरिस्टों की गोलियों से भूनकर नृशंस हत्या कर दी थी। इस आतंकी हमले के बाद देशभर में सामने आए गुस्से के मद्देनजर राष्ट्रीय स्तरीय खुफिया एजेंसियों ने सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। इनपुट मिलने के बाद शासन स्तर से मिले दिशा-निर्देश के बाद बाद से अमरोहा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हो गई ह...