बिजनौर, अप्रैल 27 -- बिजनौर। हल्दौर क्षेत्र के गांव पैजनियां स्थित रघुकुल ग्लोबल एकेडमी में कश्मीर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन हुआ। विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने कैंपस में शोक सभा का आयोजन किया, जिसका नेतृत्व प्रधानाचार्या श्रीमति शिवानी त्यागी ने किया। बड़ी संख्या में छात्रों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की। शोक सभा को संबोधित करते हुए प्रबंधक आशीष वीर सिंह त्यागी ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला केवल कश्मीरियत पर ही नहीं बल्कि मानवता पर भी एक बड़ा हमला है। इस अवसर पर खुशप्रीत कौर, आस्था, वर्णीयम त्यागी, चारूल हर्षिका , तनु , पल्लवी , दिव्यांश, वेदांश आदि छात्र - छात्राओं ने गहरा रोष व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्त...