प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कश्मीर घाटी के पहलगाम में आतंकवादी हमले को पूरी तरह कायरना हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में पर्यटकों पर आतंकी हमला किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने हमले में हुई मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए सभी घायल सैलानियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि कश्मीर को इस समय पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल नहीं है। वहां के लेफ्टिनेंट गर्वनर के पास गृह विभाग है। ऐसे में केंद्र सरकार को इस आतंकी हमले की पूरी तरह नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। केंद्र बताए कि सीमा पार से आतंकवादी कैसे कश्मीरघाटी में अपना फन फैला रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...