नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- श्रीनगर स्थित हजरतबल दरगाह में लगी एक शिलापट्ट पर अंकित अशोक स्तम्भ को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। इसका वीडियो बनाकर भी वायरल कर दिया गया। इस घटना पर कश्मीर से लेकर बिहार तक सियासत सुलग गई है। बीजेपी ने इस पर इंडिया गठबंधन को आड़े हाथों लिया है। डिप्टी सीएम सह पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बयान जारी कर कहा है कि केरल से कश्मीर तक INDIA गठबंधन भारत की आत्मा पर वार कर रहा है। इसे देश और बिहार कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की चुप्पी पर सवाल उठाया है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट में सम्राट चौधरी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां के अपमान और केरल के बी से बीड़ी प्रकरणों से जोड़ दिया है। कहा है कि बिहार में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी...