नई दिल्ली, जून 4 -- पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे का हवाला देकर मलेशिया से ऑपरेशन सिंदूर के सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का अनुरोध किया गया था, जिसे मलेशिया की सरकार ने अस्वीकार कर दिया। सूत्रों के अनुसार, मलेशिया ने भारत विरोधी पाकिस्तान के अनुरोध को नजरअंदाज करते हुए संजय झा के नेतृत्व वाले नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को सभी 10 प्रस्तावित कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति दे दी थी। पाकिस्तानी दूतावास ने धार्मिक आधार पर सहानुभूति बटोरने की कोशिश करते हुए मलेशियाई अधिकारियों से कहा, "हम इस्लामिक देश हैं। आप भी इस्लामिक देश हैं। भारतीय प्रतिनिधिमंडल की बात न मानें, उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दें।" हालांकि, मलेशियाई प्रशासन ने तटस्थ रुख अपनाते हुए पाकिस्तान की मांग को खारिज कर दिया और सभी कार्यक्रमों को आयोजित करने की स्वीकृत...