रांची, अक्टूबर 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कश्मीर के पर्यटन और अर्थव्यवस्था की चिंता करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखे वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के पत्र पर भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद ने रविवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा है कि झारखंड को प्रकृति ने हजार हाथों से संवारा है। राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन राज्य की जो हालत बन गई है, उसमें न कोई पूंजी निवेश के लिए आएगा, न उद्योग-धंधे लगाएगा और न परिवार संग घूमने आना चाहेगा। ऐसे में वित्त मंत्री को कश्मीर छोड़कर झारखंड के पर्यटन और अर्थव्यवस्था की चिंता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास के लिए जनता से वोट लेने वाली हेमंत सरकार आज लोगों को निराश और हताश कर रही है। राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। हत्या, लूट, सामूहिक ब...