नई दिल्ली, मई 1 -- जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हमला करने वाले आतंकवादियों को लेकर नई जानकारी सामने आई है। खबर है कि हमले में शामिल रहे आतंकवादी अब भी कश्मीर में ही सक्रिय हैं और छिपे हुए हैं। हालांकि, भारतीय सेना या जम्मू और कश्मीर पुलिस की ओर से इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। आतंकियों ने 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, NIA सूत्रों ने दावा किया है कि इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकी दक्षिण कश्मीर में छिपे हुए हैं और सक्रिय हैं। सूत्रों का कहना है कि इस बात की भरोसेमंद जानकारी है कि क्षेत्र में और भी आतंकवादी छिपे हो सकते हैं। उनका कहना है कि शक जताया जा रहा है कि बैसरन में हुए हमले के दौरान और भी आतंकवादी दूरी पर मौजूद थे और संभावित रूप से ...