नई दिल्ली, जुलाई 11 -- पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी के बीच में कश्मीर घूमने को लेकर विवाद बढ़ गया है। उमर अब्दुल्ला की मौजूदगी में ममता बनर्जी ने आने वाले वक्त में अपनी कश्मीर यात्रा का जिक्र करते हुए राज्य की जनता से भी वहां जाने की अपील की है। वहीं दूसरी तरफ शुभेंदु अधिकारी ने जनता से कश्मीर न जाने के लिए कहा है। दूसरी तरफ जापान और चीन के बीच हवाई टकराव बढ़ गया है। जापान ने चीन को चेतावनी दी है।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ.प. बंगाल की जनता के कश्मीर जाने को लेकर विवाद, ममता बनर्जी और शुभेंदु आमने-सामने पश्चिम बंगाल के लोग घूमने कश्मीर जाएंगे या नहीं जाएंगे? इस सवाल को लेकर राज्य की दो मुख्य पार्टियां आमने-सामने आ गई हैं। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों न...