नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- श्रीनगर। नववर्ष समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जम्मू-कश्मीर की कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। खास तौर पर पर्यटन स्थलों पर बहुस्तरीय सुरक्षा तैनात की गई है। अधिकारियों के मुताबिक घाटी भर में जांच और निगरानी तेज रखी जा रही है। विशेष रूप से उन स्थानों पर जहां नववर्ष के कार्यक्रम होने हैं। महत्वपूर्ण प्रवेश बिंदुओं पर अतिरिक्त नाके लगाए गए हैं। प्रमुख सड़कों पर लगातार गश्त, इलाके पर पकड़ (एरिया डॉमिनेशन) और अचानक जांच अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। श्रीनगर के प्रवेश और निकास मार्गों पर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। पिछले सप्ताह कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वी.के. बिरदी ने नववर्ष समारोह को लेकर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की थी। उन्...