बगहा, जून 30 -- नरकटियागंज ,निज प्रतिनिधि। कश्मीर के पहलगाम में मजदूरी के लिए गया पश्चिम चंपारण के बेलवा का युवक अब्दुल अदुद उर्फ पिंटू आलम (28) बीते पांच दिनों से लापता है। अब्दुल की सुरक्षा को लेकर चिंतित परिजनों ने साठी थाना व अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी है। परिजनों के अनुसार, वह 19 जून को घर से कश्मीर के लिए निकला था। 24 जून की सुबह 10 बजे तक उससे बात हुई है। उसके बाद अब्दुल से न संपर्क हो पाया है और न ही कोई सूचना मिल पा रही है। लापता युवक साठी थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी अबुलैश शेख का पुत्र है। पिता ने आवेदन में बताया है कि अब्दुल 19 जून 2025 को घर से मजदूरी करने के लिए कश्मीर के लिए निकला। 21 जून को कश्मीर के पहलगाम पहुंचकर उसने फोन किया था। 24 जून की सुबह अब्दुल ने बताया कि वह अपने कमरे से निकल गया...