भागलपुर, अप्रैल 24 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद कबीरपुर स्थित जैन सिद्ध क्षेत्र मंदिर, 20 पंथी मंदिर सहित स्टेशन व अन्य धार्मिक स्थल वाली सड़क प स्थानीय पुलिस के पदाधिकारी अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा गश्त करते नजर आए। वहीं स्टेशन पर विशेष रूप से आरपीएफ के जवानों ने जांच अभियान चलाया। जैन सिद्ध क्षेत्र आने वाले पर्यटकों को भी विशेष सुरक्षा देने की मांग मंत्री सुनील जैन ने पुलिस प्रशासन से की है। इधर जम्मू कश्मीर स्थित सेना में पदस्थापित सोहित कुमार ने बताया कि हमेशा वतन की सलामती के लिए एलओसी जैसे जगहों पर रहकर काम किए हैं। रोहित की मां ने बताया कि देश की सुरक्षा व सलामती के लिए यदि बेटा कुर्बान भी हो जायेगा तो हमें गर्व है। कोई डर का माहौल हमारे घरों में नहीं है। हम पूरी तरह से मज...