हापुड़, अप्रैल 25 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदू पर्यटकों पर गोली बरसाकर उनकी निर्मम हत्या करने के विरोध में हापुड़ के लोगों में गुस्सा है। ऐसे में गुरूवार को सामाजिक संगठनों ने कहीं विरोध-प्रदर्शन किया तो कहीं कैंडल मार्च निकालकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। सैनी समाज पिलखुवा जिला हापुड़ की टीम ने गुरूवार को जिला मुख्यालय में पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। अध्यक्ष हरिओम सैनी ने कहा कि भारत के अभिन्न अंग जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए पर्यटकों से उनके धर्म की पहचान कर गोली मार दी गई। इससे पूरे देश में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि इस घटना की पूरा सैनी समाज व हिंदू समाज घोर निंदा करता है। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कल...