छपरा, अप्रैल 28 -- छपरा, हमारे संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम की घटना के बाद रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गयी है । रेलवे सुरक्षा बल के जवानों व रेल पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कियाl जंक्शन को भी हाई अलर्ट पर रखा गया हैl छपरा जंक्शन से आने वाले एक-एक व्यक्तियों की गतिविधि पर रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल व रेलवे सुरक्षा बल के सीआईबी विशेष रूप से सतर्कता बरत रही है। सोमवार की संध्या आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्ण के निर्देश पर और रेल एसपी मुजफ्फरपुर के आदेश पर छपरा जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की सघन जांच पड़ताल चल रही है। स्टैंड रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। संयुक्त निर्देश पर रेल ट्रैक यार्ड रेलवे ओवर ब्रिज स्टेशन परिसर और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है।...