हापुड़ संवाददाता, जनवरी 23 -- जम्मू कश्मीर के डोडा में सेना के बुलेटफ्रूफ ट्रक के 200 फीट गहरी खाई में गिरने से यूपी के हापुड़ के जवान रिंकल बालियान भी शहीद हो गए हैं। रिंकल हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भटैल के रहने वाले थे। रिंकल की इस हादसे में शहीद होने की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उम्मीद की जा रही है कि दोपहर तक शव गांव में पहुंच जाएगा और सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। हादसे में दस जवानों की जान चली गई है। 11 जवानों को एयर लिफ्ट करके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिंकल बालियान 2016 में भारीतय सेना में भर्ती हुए थे। इस समय वह डोडा में तैनात थे। जवान के शहीद होने की जानकारी मिलने के बाद से मां मंजू और पत्नी रिंकी का रो रोककर बुरा हाल है। गांव की महिलाएं उन्हें सांत्वना दे...