उन्नाव, मई 26 -- माई में अब तक एक भी रिजर्वेशन जम्मू के लिए नहीं कराया गया उन्नाव, संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अभी भी लोगों में दहशत बरकरार है। लोगों ने अपनी यात्रा को होल्ड या कैंसिल कर दिया है। मई में अब तक उन्नाव रेलवे स्टेशन से जम्मू के लिए एक भी रिजर्वेशन नहीं हुआ, जबकि अभी तक पांच सौ से अधिक आरक्षण कैंसिल हो चुके हैं। उन्नाव रेलवे स्टेशन से हर रोज औसतन 50 रिजर्वेशन जम्मू-कश्मीर के लिए होते थे, लेकिन हमले के बाद से यह संख्या घटकर शून्य हो गई। जिनके रिजर्वेशन पहले थे, वह भी अपना निरस्त करवा रहे हैं। टिकट निरीक्षक ममता सिंह ने बताया कि आतंकी हमले के बाद से पांच सौ से अधिक रिजर्वेशन अभी तक कैंसिल हो चुके हैं। टिकट काउंटर पर कैश पड़ गया था कम पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद अगले दिन से ही उन्नाव रेलवे स्टेशन ...