रामपुर, नवम्बर 16 -- दिल्ली में हुए हमले के बाद से रामपुर में अलर्ट है। रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। अब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से रामपुर में सामान बेचने आने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। ऐसे में होटल संचालकों को भी ऐसे लोगों की जानकारी देने के निर्देश दिए है। दिल्ली में कार धमाके के बाद रेलवे स्टेशन और रोडवेज के अलावा शहर में सुरक्षा घेरा कड़ा किया गया है। होटलों में रुके संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष नजर रखी जा रही है। ऐसे में हर साल सर्दी के मौसम में नवंबर से फरवरी तक कश्मीर से गर्म कपड़े बेचने वाले आते हैं। यह शहर के अलग-अलग होटलों और मोहल्लों में ठहरते हैं। यह गली-गली, मोहल्लों में घूमकर बिक्री करते हैं। पुलिस इनकी भी जानकारी जुटा रही है। को...