धनबाद, फरवरी 16 -- धनबाद कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का उद्घाटन 16 फरवरी को होगा। कार्यक्रम 25 फरवरी तक चलेगा। इसमें जम्मू-कश्मीर के छह जिलों श्रीनगर, कुपवाड़ा, पुलवामा, बारामूला, बड़गांव, अनंतनाग से कुल 132 प्रतिभागी भाग लेंगे। हर जिले से 20-20 प्रतिभागी तथा दो-दो एस्कॉर्ट मेंबर शामिल हैं। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा पदाधिकारी रविकुमार मिश्रा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से प्रायोजित कार्यक्रम का उद्घाटन 16 फरवरी दिन के चार बजे होगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में शिक्षाविद्, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया ह...