धनबाद, फरवरी 20 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। कश्मीरी युवाओं की टीम ने बुधवार को कोयला खदान देखा। तोपचांची झील का भी अवलोकन किया। टीम पहले बस्ताकोला कोल माइंस पहुंची। बीसीसीएल के पदाधिकारियों के साथ कोल माइंस का दौरा किया। इस दौरान बस्ताकोला एरिया के महाप्रबंधक एके सिंह, अपर महाप्रबंधक टी पासवान, परियोजना पदाधिकारी अजय सिंह, प्रबंधक अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे। इस दौरान उन्हें कोयला खनन की प्रणाली, सुरक्षा उपाय व आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी गई। कोयला खनन और ट्रांसपोर्टिंग की भी जानकारी दी गई। प्रतिभागियों ने कोयला खदान की कार्यप्रणाली को पास से देखा और विशेषज्ञों से जानकारियां लीं। इसके बाद सभी प्रतिभागी विवि पहुंचे। वहां उन्होंने कुलपति डॉ रामकुमार सिंह सहित अन्य प्राध्यापकों से संवाद किया। मौके पर एनएसएस समन्वयक मौसूफ अहमद, विवि शिक्षक सं...