अयोध्या, नवम्बर 27 -- खुर्दाबाद के पास पाइप लाइन में लीकेज के चलते नल से आ रहा था गंदा पानी अयोध्या, संवाददाता। कैंट शहर के शहीद अब्दुल हमीद वार्ड अन्तर्गत कश्मीरी मोहल्ला मोहल्ले में विगत करीब एक माह से नलों से गंदा पानी आने की शिकायत थी। पानी इतना गंदा था कि उसमें बदबू आ रही थी। न तो उसे खाने पीने में प्रयोग किया जा सकता था और न ही नहाने धोने में उपयोग किये जाने लायक था। मोहल्ले की करीब 500 की आबादी इससे प्रभावित थी। कई बार लोगों ने समस्या को लेकर नगर निगम में शिकायत की थी। फिलहाल जलकल द्वारा समस्या का समाधान करा दिया गया है। कश्मीरी मोहल्ला के निवासी मो.नदीम खान ने बताया कि उन्होंने इस बारे में महापौर से ऑनलाइन शिकायत की थी कि कश्मीरी मोहल्ले में विगत करीब एक माह से गंदा पानी नलों से आ रहा है। शहीद अब्दुल हामिद वार्ड संख्या 43 कश्मीरी ...