नई दिल्ली, मई 7 -- हिना खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ लगातार अपने विचार साझा करती रहती हैं। हालिया पोस्ट में उन्होंने कश्मीर के श्रीनगर में हुए सेक्सुअल असॉल्ट और मर्डर के बारे में गुस्सा जाहिर किया है। साथ ही उन्होंने पहलगाम हमले और वर्तमान में देश में बन रहे हालातों पर भी बात की है। एक्ट्रेस ने कश्मीरी मुसलमानों को संबोधित करते हुए उनसे कुछ बहुत अहम बातें कही हैं। हिना खान ने इंस्टा स्टोरी पर तीन पोस्ट लिखीं जिनमें उन्होंने यौन उत्पीड़न और मर्डर में शराब की भूमिका जैसे मुद्दों पर बात की है। उन्होंने फिर एक बार अपनी पोस्ट में पहलगाम का जिक्र किया है। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस ने लिखा, "भगवान के लिए क्या कोई इन बेवकूफों को यौन उत्पीड़न और रेप में फर्क समझा सकता है। रेप रेप होता है। मर्डर ...