वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। डीजी जेल (महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं) पीसी मीणा ने शनिवार को केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान हाई सुरक्षा बैरक में कश्मीर के बंदियों से पूछा कि वे किस अपराध में बंद हैं। निर्माणाधीन एक अन्य हाई सिक्योरिटी बैरक का काम देखा। इसके पहले कारागार के मुख्य द्वार पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कारागार परिसर में चंदन का पौधा रोपा। लौह एवं काष्ठ कला उद्योग का अवलोकन कर उत्पादों की सराहना भी की। कारागार के अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने स्टाफ एवं हेल्थ वर्करों का परिचय कराया। उन्होंने बीमार कैदियों से उनके स्वास्थ्य और उपचार की जानकारी ली। जेल के सर्किल नंबर- 4 में सिल...