सुपौल, नवम्बर 25 -- सरायगढ़, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र लौकहा पंचायत के कोढ़ली गांव मे कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर सोमवार को कुश्ती प्रतियोगिता के तीसरे दिन जम्मू कश्मीर के मशहूर पहलवान जावेद गनी ने बंगाल के शैतान सिंह पहलवान को पटकनी दी। राजस्थान के भूकंप सिंह पहलवान ने गोरखपुर के गंगो पहलवान को पटकनी दी। हरिद्वार के आजाद पहलवान ने राजस्थान के छोटा डॉन पहलवान को पटकनी दी। अयोध्या के निर्दोष पहलवान ने बनारस के काला चीता पहलवान को काफी मशक्कत के बाद पटकनी दी। कुश्ती प्रतियोगिता में लौकहा पंचायत के मुखिया महारानी देवी, जदयू नेता मनोज यादव, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे, भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों ने पहलवानों से हाथ मिलाकर कुश्ती कार्यक्रम को प्रारंभ कराया गया। कुस्ती प्रति...