फरीदाबाद, अगस्त 25 -- फरीदाबाद। डीएमआरसी(दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन) ने सोमवार को किराए में बढ़ोतरी कर दी है। अब शहर के अंदर न्यूनतम किराया 11 रुपये और अधिकतम किराया 43 रुपये होगा। जबकि कश्मीरी गेट के लिए यात्रियों को 64 रुपये चुकाने होंगे। सोमवार सुबह जब यात्री मेट्रो स्टेशनों पर पहुंचे तो उन्हें डीएमआरसी प्रबंधन द्वारा किराए में बढ़ोतरी किए जाने के बारे में जानकारी मिली। स्टेशन पर जब कार्ड स्केन किया तो उन्हें ज्यादा किराया कटने से भी इस बढ़ोतरी का पता चला। इस दौरान कर्मचारियों से पूछताछ की गई तो उन्हें किराए में बढ़ोतरी होने की जानकारी पुख्ता हो गई। यदि कियाी यात्री को शहीद राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन से अगले स्टेशन संत सूरदास सिही मेट्रो स्टेशन पर जाना है तो 11 रुपये चुकाने होंगे। पहले इतनी दूरी के लिए 10 रुपये का किराया देना होता था। व...