नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- जाह्नवी कपूर इन दिनों कनाडा में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने पहुंची हैं। जहां उनका लुक इंप्रेसिव दिखा। इंटरेशनल लेवल पर कश्मीर की सुंदर कढ़ाई वाली जामवर साड़ी से लेकर शॉल और सैंडल में उनका ग्लैमरस लुक किसी का जी चुरा लेगा। इन फोटोज को स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने शेयर किया है। जिसमे वो ग्लैमरस दिखने के साथ ही पूरी तरह से ट्रेडिशनल कपड़ों में लिपटी हैं।रेशमी साड़ी पहन पहुंची जाह्नवी कपूर ने अबु जानी संदीप खोसला की डिजाइन की हुई प्योर रेशम की साड़ी को पहन है। जिस पर सिल्क के धागों से हाथ से एंब्रायडरी की गई है। जिसके साथ बैकलेस हैंड एंब्रायडरी वाले ब्लाउज को मैच किया गया है। इतनी देसी लुक वाली साड़ी में भी जाह्नवी का लुक हॉट दिख रहा है।मेंस जैकेट को किया पेयर साड़ी के साथ जाह्नवी ने विंटेज जामवर जैकेट को पेयर किया है...