गांदरबल, नवम्बर 20 -- पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) चीफ महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण कार धमाके में जान गंवाने वाले बिलाल अहमद संगू के परिवारवालों से मुलाकात की। इस दौरान महबूबा ने कहा है कि दिल्ली हादसे के आरोपियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए, लेकिन इसकी सजा पूरे कश्मीर को नहीं मिलनी चाहिए और इसका गुस्सा कश्मीर के लोगों पर नहीं निकाला जाना चाहिए। वहीं महबूबा ने कश्मीर के नेताओं और धार्मिक गुरुओं से अपील की है कि उन्हें आगे आकर कश्मीर के नौजवानों को आतंकवाद का रास्ता ना चुनने के लिए समझाना चाहिए। गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा, "यह बहुत दुख की बात है। बिलाल अपने बुजुर्ग माता-पिता के लिए रोजी रोटी कमाने के लिए दिल्ली गया था और वहां ब्लास्ट का शिकार हो गया।. इसपर जितना दुख जता...