देहरादून, अप्रैल 25 -- देहरादून। उत्तराखंड में कश्मीरियों को सुरक्षा देने की मांग पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) कार्यकर्ता शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि पहलगाम आंतकवाद की घटना के चलते उत्तराखंड में कश्मीरी लोगों और छात्रों को धमकी मिल रही है। कार्यकर्ता मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक आनन्द भरणे से मिले। उन्होंने कहा कि कश्मीरियों को धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मौके पर राजेंद्र पुरोहित, शिवप्रसाद देवली, अनंत आकाश, सुरेंद्र सजवाण, हिमांशु चौहान, भगवंत पयाल,अय्याज खान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...