सासाराम, जुलाई 22 -- रोहतास। थाना क्षेत्र के तेलकप मोड़ समीप मंगलवार की शाम कशिश जलप्रपात के झरने में नहाने के क्रम में एक युवक गहरे पानी में चला गया। इस दौरान अन्य साथियों ने उसकी तलाश शुरू की। पास के गड्ढे के गहरे पानी में पत्थरों में फंस युवक बेहोश की हालत में मिला। साथियों ने एक दूसरे की मदद से पीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक की पहचान आरा जिले बेलवानिया गांव निवासी लालचंद प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के रूप में हुई है। मंटू के साथियों ने बताया कि दो दिन पूर्व आरा के बेलवानिया गांव से 25 लोगों की टोली गुप्ताधाम एवं तुतला भवानी दर्शन होते हुए कशिश वॉटरफॉल को घूमने पहुंचे थे। नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में बेहोशी की हालत में पत्थरों के बीच फंसा हुआ मि...