नई दिल्ली, जुलाई 13 -- सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस कशिश कपूर के घर में चोरी हो गई है। एक्ट्रेस की अलमारी से Rs.4.5 लाख रुपये कैश गायब हो गया है और उन्होंने अपने घर में काम करने वाले सचिन कुमार चौधरी पर चोरी का आरोप लगाया है। कशिश कपूर ने इस मामले में अंबोली पुलिस में FIR दर्ज कराई है। कशिश के घर में काम करने वाले सचिन के खिलाफ पुलिस ने धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।घर में 5 महीने से काम कर रहा था सचिन पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक एक्ट्रेस बिहार के पूर्णिया से हैं और अभी अंधेरी वेस्ट के आजाद नगर में वीरा देसाई रोड पर स्थित न्यू अम्बीवली सोसायटी में रहती हैं। बिग बॉस और एमटीवी स्पलिट्सविला जैसे शोज में काम कर चुकीं कशिश के घर में सचिन कुमार चौधरी नाम का शख्स प...