कानपुर, नवम्बर 24 -- हजरत गुलपीर शाह की मजार पर चल रहे सालाना उर्स में रविवार की रात कव्वालियों का आयोजन किया गया। इसमें कव्वालों ने कलाम पढ़कर लोगों की वाहवाही बटोरी। रईश अनीश साबरी कव्वाल ने तुझे क्या बताऊ मै राज दादा,तेरे सामने मेरा हाल है। तेरी एक निगाह की बात है, मेरी जिंदगी का सवाल है । तुमको पाया है जमाने से किनारा करके, तुम बदल देते हो किस्मत को इशारा करके सुनाकर लोगों की तालियां बटोरी। रविवार को सबसे पहले कव्वाल शरीफ नाज एंड पार्टी ने गुलपीर शाह की शान में कव्वाली पढ़कर महफिल का आगाज किया। इसके बाद मझिला कन्नौज से आई मुबीन नियाजी एण्ड कव्वाल पार्टी ने कव्वाली पढ़ी। पानीपत से आए अल्ताफ अयान कव्वाल पार्टी ने मौला अली की शान में कव्वाली पढ़ी तो मजमा झूम उठा और नार ए तकवीर और रिसालत के नारे गूंज उठे। मशहूर कव्वाल रईस अनीस साबरी बिजनौर ने...