रुडकी, सितम्बर 6 -- पिरान कलियर में साबिर पाक के सालाना उर्स के दौरान शुक्रवार रात को ईद मिलादुन्नबी व उर्स की बड़ी रोशनी के मौके पर महफिलें शमां का आयोजन किया गया। जहां बड़े बड़े कव्वालों ने अपने अपने कलाम पेश को लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया । साबिर पाक के सालाना उर्स की बड़ी रोशनी व ईद मिलादुन्नबी के मौके पर उर्स में आए जायरिनों ने साबिर पाक की जियारत के जगह जगह खूब लंगर बांटा व लोगों को मीठा शरबत पिलाया। इस दौरान शुक्रवार की देर रात उर्स में देश के कोने कोने से आए जायरिनों ने मेला क्षेत्र में जगह जगह अपने पंडाल लगाकर महफिलें शमा के आयोजन किए गए। जिसमें देशभर के कोने कोने से आए बड़े बड़े कव्वालों ने साबरी पाक की शान में अपने अपने कलाम पेश किया। जिन्हें सुनकर महफिल में मौजूद लोग नाचने को मजबूर हो गए। यह महफिलें शमा का आयोजन रात भर चला...