लोहरदगा, फरवरी 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा किस्को प्रखण्ड के नारी नवाडीह धुर्वा मोड़ में आगामी 25 फरवरी को तहरीक-ए-अमन सोसायटी द्वारा मुकाबला कव्वाली सह मेला प्रोग्राम का आयोजन किया जाना है। इसे लेकर तहरीक-ए-अमन सोसायटी के अध्यक्ष एकरामुल अंसारी और महासचिव रौनक इकबाल के द्वारा अनुमंडल अधिकारी अमित कुमार से मिलकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से कराए जाने के लिए प्रशासनिक अनुमति दिए जाने को लेकर लिखित आवेदन देकर मांग रखी गई। जिसपर एसडीओ ने आवेदन पर त्वरित पहल किए जाने का भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि प्रोग्राम को सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक कराएं। समिति ने एसडीओ को आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किए जाने का भरोसा दिलाया। इसमें मुम्बई के मशहूर कव्वाल रईस अनीश साबरी और इंडियन आइडल 10वें सीजन के विजेता हरियाणा के सलमान अली के बीच मुकाबला कव्वाली...