लोहरदगा, फरवरी 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। आगामी 25 फरवरी को शहीद शेख भिखारी की शान में तहरीक-ए-अमन सोसायटी नारी नवाडीह द्वारा आयोजित कव्वाली प्रोग्राम की तैयारियों का निरीक्षण मुख्यालय डीएसपी समीर कुमार तिर्की और किस्को थाना प्रभारी सुमन मिंज ने रविवार को किया। इस दौरान डीएसपी समीर कुमार तिर्की ने प्रोग्राम स्थल की तमाम पहलुओं के बारे में बारीकी से निरीक्षण कर मुआयना किया। बेहतर तैयारियों को लेकर तहरीक-ए-अमन सोसायटी के अध्यक्ष एकरामुल अंसारी महासचिव रौनक इकबाल और तमाम अधिकारी और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आगामी कव्वाली प्रोग्राम में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखी जाएगी। प्रोग्राम के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी पैदा करने वाले असामाजिक तत्व के लोगों के विरुद्ध चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रोग्राम को शांतिपूर्ण तरीके स...