सहारनपुर, सितम्बर 22 -- परस्पर सौहार्द व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रतीक श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की स्मृति में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत नगर निगम द्वारा जनमंच सभागार में कव्वाली कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विधायक राजीव गुंबर, मेला चेयरमैन नीरज शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र तनेजा, वाइस चेयरमैन मेला अहमद मलिक, भाजपा नेता गुरप्रीत बग्गा, चीफ वार्डन राजेश जैन, कुलदीप धमीजा तथा कार्यक्रम संयोजक पार्षद शाहिना प्रवीन ने दीप प्रज्वलित कर और रिबन काटकर किया। जयपुर के मशहूर कव्वाल नुसरत साबरी ने कार्यक्रम की शुरुआत नात "मिसाल किससे तेरी दू, बेमिसाल है तू..." से की। इसके बाद "तू कुजा मन कुजा" प्रस्तुत कर महफ़िल में अद्भुत रंग जमाया। उन्होंने "मेरा दिल तोड़ने वाला कोई और होता आप ना होते",...